(1)
हमारा प्रभु सेवा परिवार ।
प्रभु के भक्तों का परिवार । ।
राम कथा भागवत कराता,
सबको तीरथ धाम घुमाता ।
कथा सुनें सब तीरथ करके,
हो जावें भवपार ।
हमारा प्रभु सेवा परिवार ।।
निर्धन दीन जनों की सेवा,
गो सेवा और प्रभु की सेवा ।
सेवा जिसका मूल मंत्र है,
करता पर उपकार ।
हमारा प्रभु सेवा परिवार ।।
एक बनें हम, नेक बनें हम,
मानवता के काम करें हम ।
यही हमारा सत्प्रयास है,
श्रेष्ठ बने संसार ।
हमारा प्रभु सेवा परिवार ।।
(2)
हमारा प्रभु सेवा परिवार ।
प्रभु के भक्तो का परिवार ।।
ये जग प्रभु का रूप है प्यारा,
जग सेवा ही मंत्र हमारा ।
दीन जनों की सेवा निसदिन दीन जनो से प्यार,
हमारा प्रभु सेवा परिवार ।।
सेवा सबसे बड़ा धर्म है,
सेवा ही तप है, सुकर्म है ।
सेवा सबसे बड़ी है पूजा सृष्टि का आधार,
हमारा प्रभु सेवा परिवार ।।
आओ हम सब हाथ बढायें,
सेवा यज्ञ को सफल बनायें ।
जग सेवा प्रभु सुमिरन करके हो जाये भव पार,
हमारा प्रभु सेवा परिवार ।।
ये 'प्रभु सेवा धाम' निराला, मिलता यहाँ ज्ञान भक्ति का प्याला ।
विकास नगर लखनऊ वाला, लखन लाल का नगर निराला ||
पूज्य गुरूदेव का आवास जहाँ, प्रभु की कथा की खान यहाँ ।
जग में ऐसा आनन्द कहाँ, प्रभु सेवा का अभियान यहाँ ||
पूज्य गुरूदेव का पूरा परिवार, प्रभु से करता बहुत प्यार |
सबको जोड़कर बनाया प्रभु सेवा परिवार, जिससे हो जाये हम सबका उद्धार । ।
गुरूजी के संरक्षण में, भाई सतीश जी के अध्यक्षता में, चल रहा, प्रभु सेवा परिवार |
अल्प समय में बढ़ गया । मधुर परिचय और प्यार ।।
सामाजिक कार्य कर रहे, एक ही नहीं अनेक । प्रभु कृपा बनी रहे, जुड़े सब नेक से नेक ।।
शिक्षा का भी हो रहा, बहुत अधिक विस्तार । कर्तव्य ही केवल कर रहे, ना मांग रहे अधिकार ।।
स्थापना दिवस मना रहे, इस परिवार का हम आज । अपनी सेवा कथाओं से, कर रहे दिलों पर राज ।।
ऐसे गुरूजी जिनको मिले, धन्य है वह सब लोग । गुरू जी की कृपा से कटेगें, तन मन के सब रोग ।।
दीर्घायु होवे हमारे गुरू जी, करते रहे कथा । जन समान्य की हर तरह से, दूर हो सभी व्यथा । ।
हृदय से हम कर रहे, गुरू जी को प्रणाम । इसी तरह चलता रहे, सेवा कार्यो के काम । ।
हमें पूर्ण विश्वास है, सुखद होंगे परिणाम । ऐसे सच्चे गुरू जी को, है दंडवत प्रणाम ।।
मैने सुन्दर कांड कराया है, मेरा हनुमान यहां आया है।
मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी।
वो तो मंगल करने आया है मेरा हनुमान .......|
दीन दयाल विरद संभारी, हरहुं नाथ मम संकट भारी |
वो तो संकट हरने आया है। मेरा हनुमान ....... |
जय जय जय हनुमान गोसाई, कृपा करहूँ गुरूदेव को नाई |
वो कुपा करने आया है| मेरा हनुमान ....... |
भूत पिशाच निकट नहि आवे, महावीर जब नाम सुनावे |
वो तो भूत भगाने आया है। मेरा हनुमान .......|
अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता, अस वर दीन जानकी माता |
नव निधि को संग में लाया है। मेरा हनुमान .......|